बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश को दिया झटका! नेशनल कोआर्डिनेटर पद से हटाया, जानें क्या कहा

Update: 2025-03-02 09:46 GMT

लखनऊ। पिछले काफी समय से मायावती की पार्टी बसपा में घमासान चल रहा है। वहीं मायावती ने अपने भतीजे को एक झटका दे दिया है। बता दें कि आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़ा फैसला सुनाया। मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोआर्डिनेटर के पद से हटा दिया है।

इसके साथ ही उन्होंने राज्यसभा सांसद रामजी गौतम की जिम्मेदारी बढ़ाई है, उन्हें कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले मायावती ने आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को हटाया था। बसपा चीफ ने एक बैठक के दौरान अपने उत्तराधिकार पर साफ़ कहा कि मेरी आखिरी सांस तक कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा।

बच्चों की शादी राजनीति से जुड़े परिवार में नहीं होगी

बता दें मायावती ने यह भी कहा है कि अब उनके भाई आनंद के बच्चों की शादी राजनीति से जुड़े परिवार में नहीं होगी। इसके पीछे वजह बताते हुए मायावती ने कहा आनन्द कुमार के बारे में यहां मैं यह भी अवगत कराना चाहती हूं कि वर्तमान में बदले हुए हालात में, पार्टी एवं मूवमेन्ट के हित में अब इन्होंने अपने बच्चो का रिश्ता भी गैर-राजनैतिक परिवार के साथ ही जोड़ने का फैसला लिया है। ताकि अशोक सिद्धार्थ की तरह अब आगे कभी भी अपनी पार्टी की किसी भी प्रकार से कोई नुकसान आदि ना हो सके।

इस दौरान उन्होंने पार्टी के लोगों को यह भी विश्वास दिलाया है कि जब तक मैं जिन्दा रहूंगी तो तब तक मैं अपने आखिरी सांस तक भी अपनी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से पार्टी को आगे बढ़ाने का हर सम्भव पूरा-पूरा प्रयास करती रहूंगी।

Tags:    

Similar News