बीजेपी ने बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता किया नियुक्त

Update: 2025-03-06 12:26 GMT

रांची। बीजेपी ने पूर्व सीएम और विधायक बाबूलाल मरांडी को झारखंड में बड़ी जिम्मेदारी दी है। विधानसभा में उन्हें विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया है। रांची में एक बैठक के दौरान, झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष को सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है। वहीं पार्टी के विधायक दल का नेता चुने जाने पर बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव और के. लक्ष्मण,प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी समेत तमाम शीर्ष नेताओं का आभार जताया है।

बता दें कि, बाबूलाल मरांडी ने अपने पोस्ट में लिखा मैं पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों के साथ जनता की आवाज बनकर गरीब, दलित, शोषित, आदिवासी समाज के अधिकारों और उनकी समस्याओं को उठाने के लिए पूर्ण निष्ठा और क्षमता के साथ कार्य करूंगा।

हालांकि इससे पहले बीजेपी संसदीय बोर्ड ने झारखंड विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए दो केंद्रीय पर्यवेक्षकों के नाम की घोषणा की थी। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और पार्टी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमपी डॉ. के. लक्ष्मण के नाम शामिल था।

Tags:    

Similar News