शेख हसीना के बयान पर बांग्लादेश ने जताई आपत्ति, जानें भारतीय कार्यवाहक उच्चायुक्त को पत्र में क्या लिखा

Update: 2025-02-06 16:30 GMT

नई दिल्ली। बांग्लादेश ने भारत में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा कल दिए गए बयानों पर भारत से विरोध दर्ज कराया है। बता दें कि शेख हसीना द्वारा बुधवार रात फेसबुक के माध्यम से दिए गए भाषण के बाद यह विरोध दर्ज कराया गया है जिसमें कहा गया है कि यह बयान झूठ और मनगढ़ंत हैं।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त को सौंपे गए विरोध पत्र में बांग्लादेश ने ‘गहरी चिंता, निराशा और गंभीर आपत्ति’ जताई है। साथ ही बांग्लादेश ने कहा है कि इस तरह के बयान देश के लोगों की ‘भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं। मंत्रालय ने इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी ऐसी गतिविधियां बांग्लादेश के प्रति शत्रुतापूर्ण कृत्य हैं और दोनों देशों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के प्रयासों के लिए अनुकूल नहीं हैं।


Tags:    

Similar News