24 फरवरी को विधानसभा सत्र की होगी शुरुआत, अरविंदर सिंह लवली को मिली अहम जिम्मेदारी

Update: 2025-02-21 13:08 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली में रेखा सरकार के आने के बाद सीएम लगातार एक्शन में है। वहीं मंत्रियों के बीच विभाग का भी बंटवारा भी हो गया है, इसके साथ ही अरविंदर सिंह लवली को अहम जिम्मेदारी दी गई है। दरअसल बीजेपी विधायक और पूर्व दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अरविंदर सिंह लवली सदन के प्रोटेम स्पीकर होंगे। विजेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक के बारे में कहा कि मुख्यमंत्री के साथ बैठक में इस बात पर चर्चा हुई है कि आगे की कार्यवाही कैसे आगे बढ़ाई जाए।

सदन का पहला सत्र तीन दिन तक चलेगा

बता दें कि प्रोटेम स्पीकर सदन का एक अस्थायी अध्यक्ष होता है जो सीमित अवधि के लिए और पूर्णकालिक अध्यक्ष के चुनाव होने तक सदन की कार्यवाही का संचालन करता है। उन्होने आगे कहा कि नई सरकार नए उत्साह और नए जुनून के साथ सत्ता में आई है। बता दें कि वीजेंद्र गुप्ता को नई सरकार में विधानसभा स्पीकर चुना जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार 24 फरवरी को दिल्ली विधानसभा सत्र की शुरुआत होगी और 25 फरवरी को लंबित 14 सीएजी की रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखा जाएगा। सदन का पहला सत्र तीन दिन तक चलेगा। वहीं सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।

Tags:    

Similar News