यूपी विधानमंडल का बजट सत्र शुरू होते ही लगे 'राज्यपाल वापस जाओ' के नारे! जानें किन मुद्दों पर सरकार को घेरा?
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू हो गया। पहले दिन विधानमंडल के संयुक्त सत्र को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जैसे ही संबोधित किया, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस विधायकों ने "राज्यपाल वापस जाओ" के नारे लगाए।
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के विधायक महाकुंभ भगदड़, मिल्कीपुर उपचुनाव में कथित धांधली और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान सपा नेताओं ने प्रतीकात्मक रूप से 'सरकार की नैतिकता की राख' उठाकर विरोध जताया।
वहीं, योगी सरकार विपक्ष के इन हमलों का काउंटर करने के लिए पूरी तरह तैयार है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट को लेकर सरकार कई नई योजनाओं की घोषणा कर सकती है।
बजट सत्र के दौरान राजनीतिक टकराव तेज रहने की संभावना है, क्योंकि विपक्ष लगातार महाकुंभ भगदड़ जैसी घटनाओं पर सरकार से जवाब मांग रहा है।
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सपाइयों के हंगामे को देखते हुए विधानसभा की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।