शत्रुघन सिन्हा के परिवार में सब ठीक नहीं ! सोनाक्षी ने तो कह दिया जलते हैं भाई उनसे...

Update: 2025-03-01 06:37 GMT

मुंबई। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल जहीर इकबाल से रजिस्टर मैरिज की थी। वहीं उनकी शादी काफी विवाद में भी रही थी। यहां तक कि सोनाक्षी की शादी में उनके दोनों भाई नहीं पहुंचे थे। शादी के 9 महीने के बाद अभिनेत्री ने अपने भाइयों लव-कुश को लेकर खुलकर बात की है। वहीं ऐसा बोल दिया है जिससे भाई बहन के रिश्ते बिगड़ सकते हैं।

बता दें सोनाक्षी ने हाल ही में एक इंटरव्यू अपने बचपन के दिनों की भाई-बहन की नोकझोंक भरी बातों को याद किया। सोनाक्षी के दो जुड़वा भाई हैं लव और कुश। सोनाक्षी अपने माता-पिता शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की सबसे छोटी बेटी हैं। सोनाक्षी ने बताया कि वो बचपन में माता-पिता की लाडली थीं, जिससे उनके भाई कभी-कभी जलते थे। उन्होंने कहा कि उनके भाइयों को ये पसंद नहीं था कि माता-पिता का पूरा ध्यान उन पर रहता था और इसी वजह से कभी-कभी उन्हें मार भी पड़ती थी

सोनाक्षी ने बताया कि, मैं सबसे छोटी और घर की लाडली थी, इसलिए सबकी प्यारी थी। इस वजह से भाइयों को जलन होती थी और मुझे मार पड़ती थी। उन्होंने कहा कि हर भाई-बहन के बीच छोटी-मोटी नोकझोंक होती रहती है और उनके झगड़े भी आम ही थे। लेकिन हाल ही में सोनाक्षी के भाइयों के साथ उनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं हुईं, जब उनकी शादी में उनके दोनों भाई नजर नहीं आए। हालांकि कुश ने शादी के कुछ इवेंट में भाग लिया था,लेकिन लव शादी से पूरी तरह गायब रहे। जिसके बाद से ही बोला जा रहा था कि अभिनेत्री के भाई उनके अलग धर्म में शादी करने से खुश नहीं हैं। 

Tags:    

Similar News