मिल्कीपुर में बोले अखिलेश- योगी गूगल पर सर्च करना नहीं जानते, अगर वह जानते हैं तो गूगल पर महाकुंभ टाइप करें, पता चलेगा कि कितनी जगह भगदड़ मची है
अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को मतदान होने जा रहा है। इस उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई बयान दिए। अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि अगर वह अयोध्या में खरीदी गई जमीनों की सूची जारी कर दें तो यह साफ हो जाएगा कि सबसे बड़ा भूमाफिया कौन है। 2027 के विधानसभा चुनाव में जब सपा की सरकार बनेगी तो हम अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाएंगे।
इसके अलावा, अखिलेश यादव ने भाजपा पर भी हमला करते हुए कहा-भाजपा के लोग भी जानते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसी के नहीं हैं, वह भाजपा के भी नहीं हैं। वहीं महाकुंभ में मची भगदड़ के संदर्भ में अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरते हुए कहा, "मुख्यमंत्री योगी गूगल पर सर्च करना नहीं जानते हैं। अगर वह जानते हैं तो गूगल पर महाकुंभ टाइप करें, तो पता चलेगा कि कितनी जगह भगदड़ मची है।
अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कहा कि न केवल वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की जा रही है, बल्कि अधिकारियों की भी "सेटिंग" की जा रही है। हालांकि, उन्होंने यह विश्वास भी व्यक्त किया कि भाजपा चाहे जितनी भी व्यवस्था कर ले, लेकिन मिल्कीपुर की जनता समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को ही जीताकर भेजेगी।