चीन के साथ युद्ध की नीति मस्क के साथ साझा करने के लगे आरोप, ट्रंप ने दिया करारा जवाब

चीन के साथ युद्ध की नीति एलन मस्क के साथ साझा करने वाली रिपोर्टस को ट्रंप ने बताया झूठा।;

Update: 2025-03-21 06:52 GMT

नई दिल्ली। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्टस ने यह दावा किया था कि अमेरिका का रक्षा विभाग पेंटागन चीन के खिलाफ युद्ध की खुफिया रणनीति एलन मस्क के साथ साझा करने वाला है। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन रिपोर्टस का खंडन किया है।

न्यूयॉर्क टाइम्स का दावा

न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार पेंटागन विभाग चीन के खिलाफ युद्ध की खुफिया रणनीति को राष्ट्रपति ट्रंप के सामने पेश करने से पहले सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख और राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी एलन मस्क के साथ साझा करेगा।

रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि इस सीक्रेट ब्रीफिंग में अमेरिका की चीन के खिलाफ युद्ध की संभावित रणनीतियां शामिल हैं। इसमें यह भी बताया गया है कि चीन के किन ठिकानों पर और किस समय यह हमला किया जा सकता है।

ट्रंप ने दिया जवाब

ट्रंप ने एक पोस्ट में लिखा कि इस बैठक में चीन का जिक्र भी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि ये कितना शर्मनाक है कि ये बदनाम मीडिया इस तरह के झूठ भी गढ़ सकता है। इस कहानी में कोई सच्चाई नहीं है।

अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने भी सोशल मीडिया के जरिए बताया कि हम पेंटागन में मस्क का स्वागत करेंगे, लेकिन एक बार फिर फर्जी खबर फैलाई गई। यह बैठक चीन के साथ युद्ध के किसी खुफिया प्लान के बारे में नहीं है बल्कि ये एक अनौपचारिक बैठक है।

Tags:    

Similar News