सपा सांसद के घर करणी सेना के हमले को लेकर अखिलेश यादव ने सीएम से तुरंत कार्रवाई की मांग की, यह बोलकर कसा तंज

अखिलेश ने कहा, “अगर वह अभी भी मुख्यमंत्री हैं तो तुरंत कार्रवाई करें”;

Update: 2025-03-26 13:39 GMT
सपा सांसद के घर करणी सेना के हमले को लेकर अखिलेश यादव ने सीएम से तुरंत कार्रवाई की मांग की, यह बोलकर कसा तंज
  • whatsapp icon

राणा सांगा को लेकर विवादित टिप्पणी के चलते सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर करणी सेना ने हमला कर दिया था। अब इसे लेकर अखिलेश यादव का बयान भी सामने आया है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए मामले में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।

अखिलेश ने की देषियों को दंडित करने की मांग

सपा सांसद के घर हमले की घटना की निंदा करते हुए अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, “आगरा में मुख्यमंत्री जी के उपस्थित रहते हुए भी, पीडीए के एक सांसद के घर पर कुछ लोगों द्वारा तोड़फोड़ की हिंसक वारदात जब रोकी नहीं जा सकती है, तो फिर ज़ीरो टॉलरेंस तो ज़ीरो होना ही है।”

अखिलेश ने आगे लिखा, “क्या मुख्यमंत्री जी का प्रभाव क्षेत्र दिन पर दिन घट रहा है या फिर ‘आउटगोइंग सीएम’ की अब कोई सुन नहीं रहा है। अगर वो अभी भी मुख्यमंत्री हैं तो तुंरत कार्रवाई करें और दोषियों को Ai से पहचानकर दंडित करें, नहीं तो मान लिया जाएगा कि पीडीए सांसद के खिलाफ़ ये सब उनकी अनुमति से हुआ है।”

Tags:    

Similar News