‘Ajey: The Untold Story of a Yogi’: सीएम योगी की बायोपिक फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनीं फिल्म जल्द दिखेगी बड़े पर्दे पर;

Update: 2025-03-26 11:40 GMT

‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ फिल्म की पहली झलक सामने आ चुकी है। 26 मार्च को सम्राट सिनेमैटिक्स ने सीएम योगी की बायोपिक का पोस्टर जारी किया।

क्या होगी फिल्म की कहानी?

सम्राट सिनेमैटिक्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ सीएम योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित होगी। फिल्म में उनके शुरुआती जीवन, नाथपंथी योगी बनने का निर्णय और उत्तर प्रदेश में उनके सामाजिक-राजनीतिक कार्यों को दर्शाया जाएगा। यह फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ पर आधारित है।

कौन होंगे फिल्म के योगी आदित्यनाथ?

फिल्म योगी आदित्यनाथ का किरदार अनंत जोशी निभाने वाले हैं। साथ ही इस फिल्म में परेश रावल और निरहुआ भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म सम्राट सिनेमैटिक्स के बैनर तले बनाई गई है। इसे ऋतु मेंगी ने प्रोड्यूस किया है। वहीं फिल्म का निर्देशन रविंद्र गौतम ने किया है।

कब होगी रिलीज?

मेर्क्स ने फिल्म का मोशन पोस्टर जारी कर दिया है। हालांकि की अभी तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। लेकिन कहा जा रहा है कि यह फिल्म इसी साल हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।

Tags:    

Similar News