थोड़ी सी आगे बढ़ी आप लेकिन बीजेपी की बढ़त बरकरार, उमर अब्दुल्ला का तंज... और लड़ो आपस में!

Update: 2025-02-08 04:49 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आ रहे हैं। शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी ने बढ़त बना ली है। अब तक के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी 39 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी 30 सीटों पर बढ़त हासिल कर पाई है। कांग्रेस की स्थिति फिलहाल कमजोर बनी हुई है।

वोटों की गिनती के बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस और AAP पर तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'महाभारत' सीरियल का एक सीन शेयर करते हुए लिखा कि "और लड़ो आपस में!" उनके इस ट्वीट को दिल्ली चुनाव में कांग्रेस और AAP के अलग-अलग चुनाव लड़ने के फैसले पर कटाक्ष माना जा रहा है।

गौरतलब है कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान हुआ था, जिसमें इस बार 60.54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो पिछली बार के 62.60 प्रतिशत से कम है।

Tags:    

Similar News