रॉन्ग साइड पर पकड़े गए AAP विधायक के बेटे, बोले- हमारे पापा विधायक हैं, चालान कैसे काटोगे
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की पेट्रोलिंग के दौरान एक दिलचस्प घटना सामने आई है। जब दो लड़के मोटरसाइकिल पर तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसर के साथ गलत साइड में जिगजैग तरीके से बाइक चलाते हुए पकड़े गए। पूछताछ में एक लड़के ने खुद को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा बताया और पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया।
दरअसल, पुलिस ने आप विधायक के बेटे को रॉन्ग साइड बाइक चलाने पर रोका था। जब उससे लाइसेंस और RC की मांग की गई तो वह दोनों ही चीजें नहीं दिखा पाया। आरोप है कि उसने पुलिसकर्मियों से कहा कि हमारे पापा विधायक है, ऐसे कैसे चालान काट दोगे। उसके बाद उसने विधायक को फोन कर दिया। विधायक ने SHO से बात की, लेकिन इसके बावजूद लड़कों ने अपना नाम और पता नहीं बताया और वहां से चले गए।
पुलिस उनकी बुलेट को जब्त कर थाने ले गई और मामला दर्ज करते हुए चालान काट दिया। मामले की जांच जारी है।