दिल्ली में भारतीय विदेश सेवा के युवा अधिकारी ने इमारत से लगाई छलांग, घर पर नहीं थी पत्नी

Update: 2025-03-07 07:25 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक आईएफएस अधिकारी ने आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि, चाणक्यपुरी इलाके में एक आईएफएस यानी भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी ने एक इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि वह काफी दिन से परेशान थे जबकि मृतक की पहचान जितेन्द्र रावत के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच में बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार जितेन्द्र रावत डिप्रेशन में थे और उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने आज सुबह इमारत से कूदकर जान दे दी। आईएफएस अधिकारी चाणक्यपुरी में MEA की रेसिडेंशियल सोसाइटी के फर्स्ट फ्लोर पर रहते थे। पुलिस का कहना है कि घर पर सिर्फ मां है,पत्नी और बच्चे बाहर हैं। मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News