निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना की श्रमिक कॉलोनी में भीषण आग, एक मजदूर की जलकर मौत

Update: 2025-03-15 06:21 GMT

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल,चंबा जिले चांजू में निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना की श्रमिक कॉलोनी में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि इसमें एक मजदूर की जिंदा जलकर मौत हो गई है।

लाखों रुपये की संपत्ति भी जलकर राख

बता दें कि शुक्रवार आधी रात को यह दर्दनाक हादसा हुआ। मृतक की पहचान बिंदु पुत्र धर्मचंद निवासी संगेड के रूप में हुई है।

वहीं आग लगने के बाद लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई। हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वहीं इस घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि पुलिस देखरेख में पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है। आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। अग्निकांड में लाखों रुपये की संपत्ति भी जलकर राख हो गई है।

Tags:    

Similar News