UP Election Resuly 2023: भाजपा की आंधी, जानें कहां कौन जीत रहा

Update: 2023-05-13 06:48 GMT

UP Election Result 2023: यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी का दबदबा दिख रहा है। मेयर के 17 में बीजेपी 16 सीटों पर आगे चल रही है। सिर्फ आगरा सीट पर बसपा आगे है। राज्य की नगरपालिका की 199 सीटों के लिए हुए चुनाव में भी बीजेपी विपक्षी दलों पर भारी पड़ रही है। बीजेपी ने 99 में से 66 सीटों पर बढ़त बना रखी है। सपा 30 और बसपा 17 सीट पर आगे चल रही है। कांग्रेस 2 और अन्य पर 34 सीटों पर आगे चल रही है। नगर पंचायत की 544 सीटों पर 93 पर बीजेपी और 66 पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है। बीएसपी 29 और कांग्रेस 4 सीट पर आगे चल रही है। अन्य 103 सीटों पर आगे चल रही हैं।

कानपुर में मेयर चुनाव में बीजेपी को 31 हजार वोटों की बढ़त

कानपुर मेयर चुनाव में बीजेपी आगे चल रही है। यहां से मेयर पद की उम्मीदवार प्रमिला पांडे को 31292 वोटों से आगे चल रही हैं। वहीं, सपा की वंदना बाजपेयी को 42640 वोट मिले हैं। कांग्रेस की अशनी अवस्थी 22,697 वोटों के साथ अब तीसरे नंबर चल रही हैं।

झांसी मेयर सीट पर बीजेपी की जीत

झांसी : यूपी निकाय चुनाव में झांसी में बीजेपी ने जीत हासिल की है। झांसी से बीजेपी के बिहारी लाल आर्य ने 50 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल कर ली है। बिहार लाल ने अपने निकटमत प्रतिद्वंद्वी और सपा उम्मीदवार सतीश जतारिया को हराया। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार अरविंद कुमार उर्फ बबलू उम्मीदवार थे।

गोरखपुर में बीजेपी को बड़ी बढ़त, मंगलेश श्रीवास्तव 26 हजार वोटों से आगे

गोरखपुर : गोरखपुर महापौर के लिए सातवें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। वोटों की गिनती के बाद समाजवादी पार्टी की काजल निषाद 40835 वोट मिले हैं। वहीं, बीजेपी के मंगलेश श्रीवास्तव 67569 वोट मिले हैं। बसपा के नवल किशोर नथानी 9283 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। इस प्रकार बीजेपी के प्रत्याशी 26734 मतों से आगे चल रहे हैं।

मेरठ मेयर चुनाव में बड़ा उलटफेर, बीजेपी उम्मीदवार को 2 हजार वोटों की बढ़त

मेरठ : मेरठ की मेयर सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ है। यहां से बीजेपी उम्मीदवार हरिकांत अहलूवालिया को दो हजार वोटों की बढ़त हासिल हो गई है। इस सीट पर समाजवादी पार्टी का दबदबा रहा है। सपा प्रत्‍याशी सीमा प्रधान दूसरे नंबर पर चल रही हैं।

अयोध्या मेयर चुनाव में बीजेपी को निर्णायक बढ़त, 14 हजार वोटों से आगे

अयोध्या : यूपी निकाय चुनाव के तहत अयोध्या में मेयर चुनाव में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है। पांचवे दौर की गिनती के बाद भाजपा के मेयर प्रत्याशी गिरीशपति त्रिपाठी 14034 वोट से आगे हो गए हैं। यहां से सपा उम्मीदवार आशीष पांडेय को 13 हजार 430 वोट मिले हैं।

Tags:    

Similar News