Haridwar News: जय भोले के जयकारों के साथ कांवड़ मेला शुरू

Update: 2023-07-05 06:17 GMT

Haridwar News: बम भोले के जयकारों के साथ श्रावण मास में कांवड़ मेले की मंगलवार को औपचारिक शुरुआत हो गई। देश के विभिन्न हिस्सों से आए कावड़ यात्रियों ने गंगा स्नान कर जल भरा और अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन और गंगा सभा के पदाधिकारियों ने मां गंगा की पूजा-अर्चना की।

गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम की अगुवाई में जिला प्रशासन की पूरी टीम ने हर की पैड़ी स्थित ब्रह्मकुण्ड पर श्रावण मास कांवड़ मेला और सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के सकुशल व निर्विघ्न संपन्न कराने की कामना करते हुए मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एमएनए दयानंद सरस्वती, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ निहारिका सेमवाल, सभापति श्रीगंगा सभा कृष्ण कुमार शर्मा, सिद्धार्थ चक्रपाणि, उज्ज्वल पण्डित, सौरभ सिखोला, वीरेंद्र कौशिक, अवधेश कौशिक, देवेन्द्र पटपर, मनोज झा, सीआरपी कमांडेंट वीकेश कुमार, सहायक कमांडेंट श्रवण लाल मीणा, आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, तहसीलदार रेखा आर्य सहित पुलिस, प्रशासन तथा श्रीगंगा सभा के पदाधिकारी उपस्थित थे।

प्रशासनिक अमले के साथ डीएम ने किया फ्लैग मार्च

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कांवड़ मेला उद्घाटन के साथ ही मेले को निर्विघ्न व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों व पुलिस/सुरक्षा बल के साथ मेला नियंत्रण भवन (सीसीआर) से फ्लैग मार्च किया। गड्ढा पार्किंग, केशव आश्रम, अंडर ब्रिज, आइरिश ब्रिज, शंकराचार्य चौक, सर्विस लेन, प्रेमनगर आश्रम चौक, सर्विस लेन, सिंह द्वार, आर्य नगर चौक, ऊंचा पुल, दुर्गा चौक, लाल पुल, जटवाड़ा पुल, नहर पटरी, मंगलौर होते हुए फ्लैग मार्च नारसन बार्डर पहुंचा। यहां पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न अधिकारियों से डीएम ने संवाद किया।

Similar News