विपक्ष के हंगामे को लेकर राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

Update: 2024-11-29 06:13 GMT

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का पांचवां दिन भी हंगामे के साथ शुरू हुआ। राज्यसभा में विपक्षी सांसदों की लगातार नारेबाजी के बीच सदन के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक लिए स्थगित कर दी है।

अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने कहा कि इसकी सराहना नहीं की जा सकती। हम बहुत खराब मिसाल कायम कर रहे हैं। हमारे काम जनता-केंद्रित नहीं हैं। हम अप्रासंगिकता की ओर बढ़ रहे हैं। कांग्रेस ने आज भी अदाणी मामले पर चर्चा की मांग कर रही है। इसके लिए सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन नोटिस दायर किया है। कांग्रेस सांसद 25 नवंबर को शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही लोकसभा में अदाणी मामले पर चर्चा करने की मांग कर रहे हैं।

विपक्ष के हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक तो वहीं राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

बता दें कि मणिकम टैगोर ने अपने प्रस्ताव में कहा कि मैं तत्काल महत्वपूर्ण अदाणी मामले पर चर्चा की मांग करता हूं। अदाणी ग्रुप पर भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और प्रतिभूति धोखाधड़ी के हालिया आरोपों पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश करने की अनुमति चाहता हूं।

Tags:    

Similar News