शूटर प्रभव झा ने नेशनल पर साधा सफल निशाना, अब ट्रायल के लिए हुए चयनित

Update: 2025-01-08 11:10 GMT

नोएडा। जयपुरिया स्कूल, वसुंधरा के 11वीं के छात्र प्रभव झा ने निशानेबाजी में लगातार अपने स्कूल और शहर का नाम रोशन किया है। इस सप्ताह उन्होंने तुगलकाबाद स्थित करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित 10 मीटर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में 556 अंक प्राप्त कर नेशनल क्वालीफाई किया। उनकी इस सफलता पर उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं।

प्रभव झा ने 2022 में 10 मीटर पिस्टल शूटिंग शुरू की थी। शुरुआती दौर से ही उन्होंने अपनी पिस्टल से कमाल करना शुरू कर दिया। पहली ही बार में उन्होंने पी-स्टेट और नेशनल क्वालीफाई करते हुए नेशनल में अपनी जगह बनाई। प्रभव अब तक तीन बार नेशनल और KSS खेल चुके हैं।

करणी सिंह स्टेडियम में प्रभव झा ने सब यूथ और यूथ कैटेगरी में तीसरी बार नेशनल क्वालीफाई किया। अब उन्हें इंटरनेशनल प्रतियोगिता के लिए छह ट्रायल खेलने होंगे, जिसमें अच्छे अंक लाने होंगे। स्कूल और कोच ने प्रभव झा की सफलता की कामना की है।



Tags:    

Similar News