लॉस एंजेलिस में भयानक जंगल की आग, रिहायशी इलाकों में मची तबाही

Update: 2025-01-09 05:41 GMT

नई दिल्ली। अमेरिका के लॉस एंजेलिस में जंगलों में लगी भीषण आग ने भयावह रूप ले लिया है। आग अब रिहायशी इलाकों तक पहुंच चुकी है, जिससे इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी है। जंगलों से लेकर ऊंची-ऊंची इमारतें और आलीशान मकान इसकी चपेट में आ चुके हैं। लोग जान बचाकर भाग रहे हैं, जबकि हॉलीवुड हिल्स भी इसकी चपेट में आ गया है।

वहीं, अब तक इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो चुकी है और 1,000 से अधिक इमारतें पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी इटली यात्रा रद्द कर दी है और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

बता दें, कि सबसे पहले आग 7 जनवरी को पैसिफिक पैलिसेड्स के जंगल में लगी थी, जो तेज हवाओं के कारण फैलती चली गई। इसके बाद यह ईटन और हर्स्ट के जंगलों को चपेट में लेने के बाद लीडिया, वुडली और सनसेट जैसे इलाकों तक फैल गई। आग अब आसपास के रिहायशी इलाकों को भी प्रभावित कर रही है।

Tags:    

Similar News