प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025' में युवाओं को किया प्रेरित, कहा- पीएम का अर्थ 'परम मित्र' है

Update: 2025-01-12 12:13 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 में प्रतिभागियों से मुलाकात की। भारत मंडपम में 'विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025' को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के उज्जवल भविष्य और विकास के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत की इस यात्रा में हमें हर रोज नए लक्ष्य बनाने और उन्हें प्राप्त करने का संकल्प लेना है। वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करेगा। बीते 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं और वह दिन भी दूर नहीं जब पूरा भारत गरीबी मुक्त होगा।

प्रधानमंत्री ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि विकसित भारत केवल शब्दों से नहीं बनेगा, बल्कि हमारे हर फैसले, हर कदम की दिशा जब विकसित भारत होगी, तब दुनिया की कोई भी ताकत हमें विकसित होने से नहीं रोक पाएगी। मैंने 1 लाख नए युवाओं को राजनीति में लाने की बात कही है। राजनीति भी अपने विचारों को लागू करने और देश की सेवा का एक शानदार माध्यम हो सकता है। मुझे विश्वास है कि आपमें से कई युवा इस दिशा में आगे बढ़ेंगे।

उन्होंने वैश्विक उदाहरणों का हवाला देते हुए कहा कि 1930 के दशक में अमेरिका भीषण आर्थिक संकट से बाहर निकला और तेजी से आगे बढ़ा। सिंगापुर ने भी सही नेतृत्व और जनता के संकल्प से खुद को ग्लोबल फाइनेंशियल और ट्रेड हब के रूप में स्थापित किया। भारत भी बड़े सपने देख रहा है और उन्हें पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगा रहा है। कुछ समय पहले एक युवा खिलाड़ी ने मुझसे कहा था कि आपके लिए पीएम का अर्थ 'प्रधानमंत्री' होगा, लेकिन हमारे लिए पीएम का अर्थ 'परम मित्र' है। मेरे लिए देश के नौजवानों के साथ मित्रता का रिश्ता ही सबसे मजबूत कड़ी है।

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कि स्वामी विवेकानंद को युवा शक्ति पर गहरा विश्वास था। जैसे स्वामी जी का भरोसा युवाओं पर था, मेरा भी उन पर अटूट विश्वास है। भारत की युवा शक्ति जल्द से जल्द देश को विकसित राष्ट्र बनाएगी।

Tags:    

Similar News