कन्नौज जिले में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर गिरा, 35 मजदूर मलबे में दबे
By : Tripada Dwivedi
Update: 2025-01-11 11:37 GMT
कन्नौज। कन्नौज जिले में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर भरभराकर गिर गया। इस हादसे में 35 मजदूर मलबे के नीचे दब गए। घटना में घायल तीन मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। मंत्री असीम अरुण भी मौके पर पहुंचे हुए है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों के इलाज और बचाव कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, 12 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। नगर पालिका के 50 कर्मचारी भी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।