डिप्टी सीएम ने 146 करोड़ से रखी नींव, जन-जन तक पहुंचेगी सेवा

Update: 2025-01-11 11:19 GMT

लखनऊ। शनिवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक इंदिरा नगर बी ब्लॉक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने 146 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली परियोजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही लखनऊ में 11 नए अस्पतालों का लोकार्पण किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा-इससे क्षेत्र की चिकित्सा सुविधा में सुधार होगा और जन-जन तक सेवा पहुंचेगी।

बृजेश पाठक ने कहा- चिकित्सा ढांचे को मिलेगी मजबूती

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा, "146.3445 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और 12.3736 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण आज किया जा रहा है। यह परियोजना उत्तर प्रदेश के चिकित्सा ढांचे को मजबूत करेगी और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिलेगी।

146 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली परियोजनाओं का शिलान्यास

इन परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया

  • महोबा में 200 बेड चिकित्सालय और ट्रॉमा सेंटर के भवन निर्माण और महानिदेशक आवासों एवं अधिकारी आवासों के भवन निर्माण का शिलान्यास किया गया।
  • आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन कार्यालय
  • जनपदीय ड्रग वेयर हाउस, बांदा
  • ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र

पनवाड़ी जनपद महोबा

  • 20 बेड वार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कुलपहाड़, जनपद महोबा
  • 20 बेड वार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कबरई, जनपद महोबा
  • 20 बेड वार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पनवाड़ी, जनपद महोबा
  • 20 बेड वार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चरखारी, जनपद महोबा
  • 20 बेड वार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जैतपुर, जनपद महोबा
  • जिला संयुक्त चिकित्सालय, औरैया में ब्लड बैंक
Tags:    

Similar News