अपराध करने वाले बदमाश होंगे सीसीटीवी में कैद, अपराधियों का बचना मुश्किल

Update: 2025-01-11 10:48 GMT

- गाजियाबाद शहर के 41 चौराहों पर लगेंगे सीसीटीवी

- ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का कटेगा चालान, अपराधी भाग नहीं पाएंगे

गाजियाबाद। बहुत जल्द इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम यानी आईटीएमएस लागू होगा। इससे खुद-ब-खुद ट्रैफिक वॉयलेशन करने वालों के चालान भी कटेंगे और कोई अपराधी अपराध करके भागेगा तो भी आईटीएमएस की जद में आ जाएगा। चोरी किया वाहन सड़क पर जाते ही पकड़ा जाएगा और आपराधिक वारदात को अंजाम देने वालों की पूरी कुंडली पुलिस तक पहुंच जाएगी। ऐसे में अपराधियों की शामत आने से कोई नहीं रोक पाएगा।

गाजियाबाद में नगर निगम के नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि शहर के 41 चौराहों पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के तहत बहुत जल्द कैमरे लगने शुरू हो जाएंगे। कैमरे लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर नगर निगम ने कार्य शुरू करने के लिए कार्यादेश भी जारी कर दिया है। चिन्हित चौराहों पर ऑटोमेटिक चालान काटने वाले उपकरण तथा कैमरे लगाए जाएंगे।

अक्टूबर माह से ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का कैमरे की मदद से चालान भी शुरू कर दिया जाएगा। कैमरों को इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से जोड़ा जाएगा। लगभग आठ महीने में कार्य पूरा होगा। सबसे पहले हिंडन एलिवेटेड रोड और हापुड़ रोड पर आईटीएमएस का कार्य शुरू किया जाएगा। इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम बनकर तैयार हो चुका है। आईटीएमएस का कार्य नगर निगम और यातायात पुलिस संयुक्त रूप से कर रही है। कंट्रोल रूम की निगरानी यातायात पुलिस करेगी। कुछ लोग दुर्घटना के बाद वाहन लेकर भाग जाते हैं। कैमरों की मदद से पुलिस उन्हें पकड़ सकेगी। वहीं, सड़क पर रील बनाने और स्टंट करने वालों की पहचान कर पुलिस उन पर कार्रवाई करेगी।

Tags:    

Similar News