25000 रुपये का इनामी फरार अपराधी हत्या के मामले में गिरफ्तार
By : Nandani Shukla
Update: 2025-01-09 11:42 GMT
गाजियाबाद। दोस्त की हत्या में फरार चल रहे 25,000 रुपये के इनामी मन्नू उर्फ विनय कसाना को पुलिस ने बुधवार सुबह बंथला इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम मोनू उर्फ विनय, निवासी जावली बताया है। पूछताछ में विनय ने बताया कि वह अपने साथी प्रिंस भड़ाना और मृतक वंश के साथ तीनों दोस्त थे। जिम से खरीदे गए प्रोटीन के डिब्बों को लेकर मृतक वंश से उसका और प्रिंस का विवाद हो गया था। उन्होंने वंश को उसके घर से अपने साथ ले जाकर उस पर फायरिंग कर दी थी। वंश की जीटीबी अस्पताल, दिल्ली में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। साथी प्रिंस भड़ाना को दिल्ली क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।