दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग जारी! सिंगापुर नंबर 1 पर, भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग में सुधार, अन्य देशों के बारे में जानें?

Update: 2025-01-09 07:14 GMT

नई दिल्ली। हर साल ‘हेनले पासपोर्ट इंडेक्स’ द्वारा जारी की जाने वाली पासपोर्ट रैंकिंग में 2025 की सूची सामने आ गई है। इस साल भी सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट बना हुआ है। सिंगापुर के नागरिक अब 195 देशों में बिना वीजा या वीजा ऑन अराइवल के यात्रा कर सकते हैं।

किसी देश के पासपोर्ट की ताकत इस बात पर निर्भर करती है कि उसके जरिए कितने देशों में बिना वीजा या वीजा ऑन अराइवल के यात्रा की जा सकती है। सिंगापुर के पासपोर्ट धारक 195 देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं। रैंकिंग में दूसरे स्थान पर जापान है, जिसके पासपोर्ट से 193 देशों में प्रवेश की अनुमति है। तीसरे स्थान पर फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, दक्षिण कोरिया और स्पेन हैं, जिनके पासपोर्ट से 192 देशों में यात्रा की जा सकती है। चौथे स्थान पर ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड, लक्समबर्ग, नीदरलैंड्स, नॉर्वे और स्वीडन हैं।

वहीं, भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग में सुधार हुआ है। 2024 में भारत 85वें स्थान पर था, जबकि 2025 में 80वें स्थान पर पहुंच गया है। अब भारतीय नागरिक 62 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा कर सकते हैं। अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान की रैंकिंग और गिरकर 103वें स्थान पर पहुंच गई है। पाकिस्तानी पासपोर्ट धारक केवल 34 देशों में बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं।

सबसे खराब पासपोर्ट रैंगिक की बात करें तो इसमें अफगानिस्तान का नाम आता है। अफगानिस्तान की रैंकिंग 106वीं है। सीरिया की 105, इराक की 104, यमन और पाकिस्तान की 103 है। पाकिस्तानी पासपोर्ट की रैंकिंग सोमालिया, बांग्लादेश और उत्तर कोरिया से भी खराब रही है।

Tags:    

Similar News