प्रयागराज में 'कुंभवाणी' चैनल का शुभारंभ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया सनातन गौरव का महापर्व

Update: 2025-01-10 06:12 GMT

प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकाशवाणी के विशेष रेडियो चैनल 'कुंभवाणी' का शुभारंभ शुक्रवार को किया। सीएम योगी ने शुभारंभ को करते हुए इसे सनातन धर्म के गौरव का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ सनातन के गौरव का महापर्व है। यह जाति, पंथ और लिंग भेद मिटाकर सभी को जोड़ने का कार्य करता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग समाज को जातियों में बांटने की कोशिश करते हैं, उन्हें कुंभ से सीख लेनी चाहिए। महाकुंभ में दुनिया भर से श्रद्धालु आ रहे हैं, जिससे इसकी वैश्विक पहचान और बढ़ रही है। प्रसार भारती द्वारा शुरू किए गए 'कुंभवाणी' चैनल के माध्यम से महाकुंभ के विशेष कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण होगा। साथ ही धार्मिक उद्धरणों और आध्यात्मिक संदेशों का प्रसारण भी किया जाएगा, जिससे दूरदराज के क्षेत्रों तक आस्था और संस्कृति का प्रसार होगा। इससे लोगों के दिलों में आस्था और आध्यात्मिक चेतना बढ़ेगी। 

Tags:    

Similar News