केजरीवाल की भाजपा से मांग: दिल्ली के जाट समुदाय को OBC सूची में कब शामिल किया जाएगा?
नई दिल्ली। कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के जाट समुदाय को केंद्र की ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। इस पर आज अरविंद केजरीवाल ने भाजपा से सवाल किया और कहा-मैं सिर्फ भाजपा से जानना चाहता हूं कि दिल्ली के जाट समुदाय को केंद्र की ओबीसी सूची में कब जगह दी जाएगी?"
साथ ही साथ अरविंद केजरीवाल ने कहा-आज दोपहर 3 बजे मैं, आतिशी, भगवंत मान और राघव चड्ढा चुनाव आयोग जाएंगे। हमारे पास दो मुद्दे हैं- पहला, ग्रेटर नोएडा के मतदाता हमारे पटपड़गंज के उम्मीदवार अवध ओझा ने दिल्ली का मतदाता बनने के लिए आवेदन किया था, लेकिन अभी तक उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है। फॉर्म 8 भरने की आखिरी तारीख 7 जनवरी थी, लेकिन दिल्ली की CEO ने एक आदेश जारी किया जिसमें कहा गया कि अंतिम तिथि 7 जनवरी है। फिर रहस्यमय तरीके से एक और आदेश जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि अंतिम तिथि 6 जनवरी है। यह गैरकानूनी है और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के खिलाफ है। ऐसा लगता है कि हमारे पीछे कुछ साजिश रची गई है। क्या यह आदेश अवध ओझा को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए जारी किया गया है? हम CEC से मिलेंगे और मांग करेंगे कि अवध ओझा का वोट दिल्ली में ट्रांसफर किया जाए ताकि वह अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकें।