भाजपा के मार्च के बाद केजरीवाल तिलमिलाए! कहा- BJP ने दिल्ली को अपराध की राजनीति बना दिया है

Update: 2025-01-10 08:26 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक दूसरे पर लगातार हमला करते नजर आ रही हैं। अरविंद केजरीवाल के बयान को लेकर भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर वोट कटवाने का आरोप लगाया है। इसी बीच, शुक्रवार को बीजेपी ने बिहार-यूपी के लोगों का अपमान बताते हुए दिल्ली में पूर्वांचल सम्मान मार्च निकाला और केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया।

जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "भाजपा ने दिल्ली को भारत की अपराध राजधानी बना दिया है। दिल्ली में डकैती, चेन स्नैचिंग, गैंगवार हो रहे हैं, महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। भाजपा दिल्ली के लोगों से नफरत करती है। अपनी नफरत के कारण ही वे पिछले 25 सालों से दिल्ली की सत्ता में वापस नहीं आए हैं... मैंने दिल्ली के लोगों को भरोसा दिलाया है कि AAP की सरकार बनने पर RWA को दिल्ली सरकार से फंड मिलेगा, ताकि वे अपने-अपने इलाकों में निजी सुरक्षा गार्ड नियुक्त कर सकें... भाजपा अब धरना पार्टी बन गई है। कल मैं चुनाव आयोग में शिकायत करने गया था कि भाजपा रोहिंग्या के नाम पर पूर्वांचल और दलितों के वोट काट रही है।

Tags:    

Similar News