भारत-बांग्लादेश सीमा विवाद: भारत ने बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त को किया तलब
नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव बढ़ गया है। बांग्लादेश के भारतीय उच्चायुक्त को तलब किए जाने के बाद अब भारत ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त नूरल इस्लाम को समन भेजा है।
रविवार को बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया। बांग्लादेश ने आरोप लगाया कि भारत 4156 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा के पांच खास स्थानों पर बाड़ लगाने की कोशिश कर रहा है, जो दोनों देशों के बीच सीमा प्रबंधन को लेकर हुए द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन है।
बांग्लादेश के आरोपों के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए सोमवार को बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त नूरल इस्लाम को विदेश मंत्रालय में तलब किया। इसके बाद इस्लाम साउथ ब्लॉक से रवाना हो गए। भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा सुरक्षा के लिए बाड़ लगाने पर आपसी सहमति है। दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बल – बीएसएफ और बीजीबी – इस मुद्दे पर लगातार संवाद कर रहे हैं। वर्मा ने उम्मीद जताई कि सहमति के तहत सीमा सुरक्षा को लेकर सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाया जाएगा।