पाकिस्तानी 'ग्रूमिंग गैंग' विवाद पर एलन मस्क ने प्रियंका चतुर्वेदी का किया समर्थन
मुंबई। ब्रिटेन में पाकिस्तानी 'ग्रूमिंग गैंग' का मामला इस समय राजनीतिक हलचल का कारण बना हुआ है, जिसका असर भारत तक देखने को मिल रहा है। इस विवाद में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भी अब प्रतिक्रिया दी है।
शिवसेना (उद्धव गुट) की नेता और सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की टिप्पणी पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा कि रिटेन में ये एशियन ग्रूमिंग गैंग नहीं हैं, बल्कि पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग हैं। एशियाई लोगों को एक दुष्ट राष्ट्र के अपराधों के लिए दोषी क्यों ठहराया जा रहा है।
प्रियंका चतुर्वेदी की इस टिप्पणी पर एलन मस्क ने सहमति जताई है। एलन मस्क ने कहा कि हां प्रियंका चतुर्वेदी की बात बिल्कुल सही है।
बता दें, कि ब्रिटेन में पाकिस्तानी मूल के कुछ संगठित गिरोहों पर आरोप है कि वे नाबालिग ब्रिटिश लड़कियों को नशे का आदी बनाकर उनका यौन शोषण करते हैं। इन गिरोहों पर ब्रिटिश मूल की नाबालिग लड़कियों को फंसाने, उनका विश्वास जीतने और फिर उनका शोषण करने का आरोप है। ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर द्वारा इन गैंग्स को 'एशियन ग्रूमिंग गैंग' कहे जाने से विवाद बढ़ गया है। आलोचकों का कहना है कि इससे पूरे एशिया के लोगों को दोषी ठहराने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि यह अपराध विशेष रूप से पाकिस्तानी मूल के लोगों से जुड़ा हुआ है।