दिल्ली पुलिस ने सीएम आतिशी पर केस दर्ज किया, AAP को भी मिली चुनौती

Update: 2025-01-14 06:02 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के खिलाफ नई दिल्ली जिले के नॉर्थ एवेन्यू थाने में मामला दर्ज किया गया है। आप पर यह आरोप है कि वो फर्जी फोटो लगाकर प्रचार कर रही है। इस मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है। वहीं गोविंद पुरी में सीएम आतिशी पर सरकार वाहन के चुनाव में इस्तेमाल करने पर एफआईआर दर्ज की गई है।

बता दें कि कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी और सीएम आतिशी ने सोमवार को नामांकन रैली की, लेकिन बिना पर्चा भरे लौट आई। क्योंकि वो लेट पहुंची थी, अब वह मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगी। 

Tags:    

Similar News