नामांकन से पहले दिल्ली CM आतिशी ने किया कालकाजी मंदिर का दर्शन, चल रहा है रोड शो...
नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आज कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले, वह कालकाजी मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद, वह गिरी नगर गुरुद्वारे में अरदास करेंगी और फिर नामांकन रैली की शुरुआत करेंगी।
आतिशी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा-आज मैं अपना नामांकन भरने जा रही हूं। पहले कालकाजी मंदिर जाऊंगी और कालका माई का आशीर्वाद लूंगी। फिर गिरी नगर गुरुद्वारे में अरदास कर, नामांकन रैली की शुरुआत करूंगी। पिछले पांच सालों में कालकाजी के मेरे परिवार से मुझे बहुत प्यार मिला है, और मुझे भरोसा है कि उनका आशीर्वाद मुझ पर बना रहेगा।
सीएम आतिशी ने चुनाव खर्च जुटाने के लिए क्राउडफंडिंग की अपील भी की थी। उन्होंने कहा-मुझे कालकाजी सीट से चुनाव लड़ना है और मैं इसे आम आदमी की तरह लड़ना चाहती हूं। चुनाव के लिए हमें 40 लाख रुपये की जरूरत है और दिल्ली की जनता 100 या 1000 रुपये देकर मेरी मदद कर सकती है।