आतिशी ने गोविंदपुरी में AAP कार्यालय का किया उद्धाटन, BJP पर साधा निशाना! बोलीं- 'गाली-गलोच' पार्टी
By : Nandani Shukla
Update: 2025-01-09 08:57 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज गोविंदपुरी इलाके में AAP के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने BJP पर निशाना साधा और कहा-इस 'गाली-गलोच' पार्टी के पास दिल्ली के लिए कोई एजेंडा, नैरेटिव या मुख्यमंत्री चेहरा नहीं है। इनका एक ही काम है- अरविंद केजरीवाल को गाली देना। मुझे लगता है कि दिल्ली के लोगों के लिए फैसला लेना बहुत आसान होगा।
इससे पहले आतिशी ने अपने एक्स पर पोस्ट के जरिए भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा कि कड़कड़ाती हुई ठंड में, भाजपा की केंद्र सरकार ने, नरेला में झुग्गियां तोड़ दीं। महिलाएं और बच्चे सड़क पर आ गए हैं। भाजपा वाले झुग्गीवासियों से इतनी नफ़रत क्यों करते हैं? थोड़ी देर में नरेला जा रही हूं। इन झुग्गीवासियों से मिलूंगी। इनकी हर संभव मदद करेंगे।