अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया आरोप! कहा- दिल्ली विधानसभा में फर्जी आवेदन मतदाता
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रक्रिया में बड़े घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 15 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच 5,500 वोट रद्द करने के फर्जी आवेदन दिए गए हैं।
केजरीवाल ने कहा कि जब अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और जिन लोगों के नाम पर वोट रद्द करने के आवेदन दिए गए थे, उन्हें बुलाया गया, तो उन्होंने साफ कहा कि उनके नाम पर फर्जी आवेदन दिए गए हैं। यह एक बहुत बड़ा घोटाला है। पिछले 15 दिनों में 13,000 नए वोट बनाने के आवेदन आए हैं। आरोप है कि दूसरे राज्यों से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनाए जा रहे हैं।
केजरीवाल ने भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में जॉब कैंप लगा रहे हैं और खुलेआम पैसे बांट रहे हैं। यह चुनाव आयोग के नियमों और विनियमों के तहत भ्रष्ट आचरण के अंतर्गत आता है।
वहीं, इस घोटाले को लेकर केजरीवाल ने चुनाव आयोग से मांग की है कि प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोका जाए। उनके घर पर छापा मारा जाए और यह पता लगाया जाए कि उनके घर में कितना पैसा है।