Chillupar Vidhansabha में एकक्षत्र राज था पं. हरिशंकर का
Chillupar Vidhansabha के तत्कालीन विधायक हरिशंकर तिवारी ने 1996 में कल्याण सिंह सरकार को अपना समर्थन दिया था। कांग्रेस से अलग होकर कुछ विधायकों ने लोकतांत्रिक कांग्रेस बनाया। कल्याण सरकार ने पहली बार हरिशंकर तिवारी को साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री बनाया।
साल 2000 में बीजेपी सरकार में ही रामप्रकाश गुप्ता के मुख्यमंत्री काल में वह स्टांप पंजीयन विभाग के मंत्री बनें। 2001 में बीजेपी ने राजनाथ सिंह को मुख्यमंत्री बनाया। उस समय पंडित हरिशंकर तिवारी को फिर मंत्री पद से नवाजा गया। 2002 में मायावती के नेतृत्व में सरकार बनी।
पंडित हरिशंकर तिवारी का इस बार भी जलवा कायम रहा। मायावती सरकार में वह फिर मंत्री बनाएं गए। 2003 में मुलायम सिंह यादव ने यूपी में सरकार बनाई। इस सरकार में भी हरिशंकर तिवारी को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।