हिंदू रक्षा दल की महिला विंग ने लगाए पोस्टर, 'दूधेश्वर नगर' नाम रखने की मांग
गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल की महिला विंग ने शहर का नाम दूधेश्वर नगर रखने की मांग की। इन महिलाओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें ये गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के एंट्री गेट पर नजर आ रही हैं। गाजियाबाद की जगह दूधेश्वर नगर नाम का पोस्टर लगा रही हैं।
उत्तर प्रदेश में बीते कुछ सालों में कई शहरों के नाम बदल दिए गए हैं। इसमें बड़े शहरों और रेलवे स्टेशनों के नाम भी शामिल हैं। एक बार फिर नाम बदलने की मांग जोर पकड़ती हुई दिख रही है। इस बार राजधानी के पास गाजियाबाद शहर का नाम बदलने की हिंदू रक्षा दल ने मांग की है।
बीती रात एक वीडियो सामने आया है। जिसमें हिंदू रक्षा दल की महिलाओं ने गाजियाबाद में जगह जगह दूधेश्वर नगर नाम के पोस्टर लगाए हैं। वहीं गाजियाबाद के नाम पर कालिख पोत दी और उसकी जगह पर दूधेश्वर नगर नाम रखने की मांग की है।
सोशल मीडिया पर वायरल होते इस वीडियो में गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर हिंदू रक्षा दल की महिला विंग ने शहर का वर्तमान नाम हटाकर इस दूधेश्वर नगर नाम का पोस्टर लगा दिया। इसके असाला जिले में अन्य जगहों पर भी इसी तरह के पोस्टर चिपकाए गए हैं।