यूपी: धर्म परिवर्तन कर बेटी ने पिता से कहा- मैं शरिया कानून का ज्ञान ले रही हूं, तुम भी धर्म परिवर्तन करो; परिवार हैरान

Update: 2023-07-08 07:02 GMT

गाजियाबाद के खोड़ा की रहने वाली एक लड़की का कंपनी के एग्जीक्यूटिव ने धर्म परिवर्तन करा दिया। व्यवहार में बदलाव पर परिवार को शक हुआ तो पूछताछ की। तब लड़की ने बताया कि मैंने धर्म परिवर्तन कर लिया है, शरिया कानून की जानकारी ले रही हूं। खोड़ा पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।गाजियाबाद जिले के खोड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की के धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. कंपनी में काम करने वाला एग्जीक्यूटिव उसे शरिया कानून की जानकारी दे रहा था। पिता को बेटी पर शक होने के बाद पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया।

खोड़ा पुलिस ने केस दर्ज कर मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. लड़की नोएडा की एक कंपनी में काम करती है. वहां राहुल अग्रवाल नाम का एक एक्जीक्यूटिव काम करता है। लड़की के पिता का कहना है कि राहुल अग्रवाल अपना नाम बदलकर कंपनी में काम करने लगा, जबकि उसका असली नाम राहिल खान है.

वह अब्दुल नामक युवक के संपर्क में आया और धर्म परिवर्तन के बाद अन्य लोगों को भी धर्म परिवर्तन के लिए भ्रमित कर रहा था। पांच-छह महीने से उसकी बेटी के व्यवहार में बदलाव आ गया था. वह अलग-अलग काम करती थी.

शक होने पर पिता ने बेटी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने धर्म परिवर्तन कर लिया है और अब शरिया कानून का ज्ञान ले रही है। उसने पिता और परिवार के अन्य सदस्यों से भी धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा. पिता ने जब पूरे मामले की जांच की तो उनके होश उड़ गए.


राहिल अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ा है

मामला सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसी ने पुलिस से भी संपर्क किया है. बताया जाता है कि राहिल अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां उससे जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी हैं। पुलिस की दो टीमें तीन लोगों से पूछताछ कर रही हैं.

Tags:    

Similar News