आज इन इलाकों में जलापूर्ति रहेगी प्रभावित, पहले से स्टोर कर लें घर में पानी

Update: 2024-03-16 03:23 GMT

दिल्ली में 16 मार्च को कई इलाकों में पानी की दिक्कत रहेगी। ऐसे में अपने घरों में पहले से ही पानी को स्टोर कर लें।

दिल्ली जल बोर्ड शनिवार को दिल्ली कैंट की पंपिंग स्टेशन के सामान्य हेडर लाइन की खराबी को ठीक करने का कार्य करेगा। इस कारण से इनसे जुड़े कई इलाकों में पेयजल जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

बोर्ड के अनुसार शनिवार को दिल्ली छावनी, आर.के.पुरम, वसंत विहार, कटवारिया सराय, बेर सराय, किशन गढ़, सफदरजंग विकास क्षेत्र, मुनिरका, जेएनयू, महरौली, एलएलटी, ग्रीन पार्क, सफदरजंग एन्क्लेव, डी-ब्लॉक जनकपुरी, सागर पुर, डियर पार्क, बुडेला, एमईएस , ग्रेटर कैलाश, एनडीएमसी क्षेत्र, मोती बाग, नानक पुरा, वसंत एन्क्लेव, शांति निकेतन, वेस्टएंड कॉलोनी, एम्स, सफदरजंग अस्पताल और पालम जलाशय के कमांड और आसपास के इलाकों में पानी नहीं आएगा।

Tags:    

Similar News