शूटआउट इन फरीदाबाद: रंगदारी न देने पर युवक पर गोलियां चलाईं, कार पर पथराव भी, अवैध वसूली का मामला

Update: 2023-07-21 06:03 GMT

फरीदाबाद की डबुआ सब्जी मंडी में एक युवक ने बदमाशों को रंगदारी देने से मना कर दिया. बदमाशों ने बुधवार की रात मंडी में जाकर युवक को डराने के लिए सात बार फायरिंग की। इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़ित की कार पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़िता ने डबुआ थाने में शिकायत दी है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बाजार पर वर्चस्व दिखाने के लिए गोली चलाई गई है।डबुआ कॉलोनी निवासी सागर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार रात वह डबुआ सब्जी मंडी में दोस्तों के साथ खड़ा था। तभी दो गाड़ियों में सवार होकर करण गढ़वाली, दत्तू, रोहित उर्फ चिकना, कमल भड़ाना, रंकित गुर्जर समेत करीब एक दर्जन युवक आए और गाली-गलौज करते हुए सागर की कार पर पथराव कर दिया। जब सागर और उसके दोस्त आरोपियों को पकड़ने के लिए उनकी तरफ बढ़े तो आरोपियों ने एक के बाद एक सात राउंड फायरिंग कर दी. मंडी के अन्य लोगों को एकत्रित होते देख आरोपी मौके से भाग गए।सागर का कहना है कि उनकी कार में रखे करीब आठ हजार रुपये भी गायब हैं. आरोप है कि गोली मारने वाले युवक अलग-अलग नंबरों से फोन कर उसे धमकाते थे और रंगदारी मांगते थे. मना करने पर आरोपियों ने उस पर फायरिंग कर दी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बाजार में रेहड़ी-पटरी वालों से वसूली को लेकर बाजार में वर्चस्व को लेकर अक्सर मारपीट होती रहती है। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है।

Tags:    

Similar News