IGI एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक!, एयर फील्ड में घुसा शख्स; पायलट की मुस्तैदी से धरा गया
पुलिस ने बताया कि यह सुरक्षा में चूक नहीं है। एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ और डायल के पास है। गणतंत्र दिवस के चलते एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया था।
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा में एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है। यह चूक उस समय हुई जब एक दिन (27 जनवरी) पहले ही राजधानी में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी थी। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक शख्स हवाई क्षेत्र में घुस गया। इसे एक पायलट ने विमान के सामने से गुजरते हुए देख लिया था।
पायलट ने इसकी सूचना रात 11.30 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के अधिकारियों की दी। इसके बाद सीआईएसएफ हरकत में आई और इस शख्स को धर लिया। पकड़े गए शख्स को आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया था। पुलिस की पड़ताल में पता चला है कि यह नशेड़ी है और हरियाणा के नूंह का रहने वाला है। पुलिस ने इसे कोर्ट में पेश किया जहां से इसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि यह सुरक्षा में चूक नहीं है। एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ और डायल के पास है। गणतंत्र दिवस के चलते एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया था।