राह आसान करेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें, रेलवे का पूर्वांचल के लिए कई विशेष ट्रेनों का एलान

By :  SaumyaV
Update: 2023-11-07 09:37 GMT

ये ट्रेनें नई दिल्ली- दरभंगा, गोरखपुर-दिल्ली जंक्शन, छपरा-आनंद विहार टर्मिनल और प्रयागराज- आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेंगी। त्योहार स्पेशल ट्रेन 36 फेरे लगाएंगी। 

यात्रियों की राह आसान करने के लिए रेलवे ने विभिन्न रूटों पर पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। नियमित ट्रेनों में आरक्षित सीट खाली नहीं होने और अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कई ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेनें नई दिल्ली- दरभंगा, गोरखपुर-दिल्ली जंक्शन, छपरा-आनंद विहार टर्मिनल और प्रयागराज- आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेंगी। त्योहार स्पेशल ट्रेन 36 फेरे लगाएंगी। 

ट्रेन संख्या 04490/04489 नई दिल्ली- दरभंगा- नई दिल्ली के बीच चलेगी। यह ट्रेन कुल आठ फेरे लगाएगी। ट्रेन संख्या 04490 नई दिल्ली- दरभंगा स्पेशल 8,11, 15 और 18 नवंबर को शाम 7:35 बजे चलकर अगले दिन शाम 4:45 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में 04489 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 9, 12, 16 और 19 नवंबर को दरभंगा से शाम 6 बजे चलकर अगले दिन शाम 4:40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर जंक्शन, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी स्टेशनों पर दोनों दिशा में रूकेगी।

इसके अलावा ट्रेन संख्या 05023 गोरखपुर-दिल्ली जंक्शन स्पेशल 5 नवंबर से 3 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से रात के 8:55 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 12:30 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। वापसी दिशा में 05024 दिल्ली जंक्शन से गोरखपुर के लिए 6 नवंबर से 4 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को दिल्ली जंक्शन से दोपहर 2:30 बजे चलेगी। वानानुकूलित, शयनयान व सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद तथा गाजियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

ट्रेन संख्या 05115 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल 8 से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को छपरा से शाम 5:45 बजे चलकर अगले दिन पूर्वाहन 11:50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 05116 आनंद विहार टर्मिनल से छपरा के लिए 9 से 30 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 2:45 बजे चलेगी। वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल ट्रेन सीवान, देवरिया, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर जंक्शन, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

एक अन्य ट्रेन प्रयागराज के लिए भी चलेगी। ट्रेन संख्या 04146 आनंद विहार टर्मिनल- प्रयागराज स्पेशल 10, 15, 18, 22 और 24 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 10:15 बजे चलकर अगले दिन रात के 8 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। मार्ग में फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा, टूंडला और अलीगढ़ स्टेशनों पर रूकेगी। ट्रेन संख्या 04145 प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल 9, 14, 17, 21 और 23 नवंबर को प्रयागराज से रात के 9:25 बजे चलेगी।


दिल्ली-जयनगर और नई दिल्ली-सीतामढ़ी के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेन

भीड़भाड़ की अतिरिक्त निकासी को ध्यान में रख रेलवे ने दिल्ली जंक्शन से जयनगर और सीतामढ़ी के बीच त्योहार स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 04006/04005 दिल्ली जंक्शन-जयनगर-दिल्ली जंक्शन आरक्षित स्पेशल कुल 6 फेरे लगाएगी। ट्रेन संख्या 04006 दिल्ली से जयनगर के लिए 9, 12 और 15 नवंबर को देर रात 11:05 बजे चलेगी और अगले दिन रात के 11:45 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04005 जयनगर- दिल्ली आरक्षित स्पेशल 11, 14 और 17 नवंबर को जयनगर से देर रात 1:30 बजे चलकर अगले दिन देर रात एक बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 04004 नई दिल्ली–सीतामढ़ी अनारक्षित स्पेशल 11, 14 और 17 नवंबर को देर रात 12:10 बजे चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज रक्सौल स्टेशनों पर ठहरेगी।

पार्सल यातायात पर अस्थायी प्रतिबंध लगेगा

त्योहारों में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली क्षेत्र में पार्सल यातायात पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। दीपावली और छठ त्योहार के दौरान नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल और दिल्ली सराय रोहिल्ला में सभी प्रकार की पार्सल आवाजाही पर 11 से 18 नवंबर तक अस्थायी प्रतिबंध रहेगा। सुरक्षा इंतजामों मद्देनजर इस दौरान, पार्सल गोदाम और प्लेटफॉर्म पार्सल पैकेजों से पूरी तरह मुक्त रहेंगे। सभी स्टेशनों पर लीज्ड एसएलआर, एजीसी, वीपीएस और पीसीईटी सहित सभी इनवार्ड और आउटवार्ड दोनों तरह का पार्सल यातायात प्रतिबंधित रहेगा। यह प्रतिबंध दिल्ली क्षेत्र के नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल और दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन आने-जाने और समाप्त होने वाली ट्रेनों में रहेगा। की अनुमति होगी। निजी सामान को यात्री कोच में ले जाने की अनुमति होगी, जबकि पंजीकृत समाचार-पत्र और पत्रिकाओं को सभी वाणिज्यिक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ले जाने की अनुमति होगी।

Tags:    

Similar News