जी-20 सम्मेलन में सौ से अधिक प्रस्ताव पारित होना बड़ी उपलब्धि: राव

Update: 2023-09-13 05:40 GMT

पटौदी। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि अभी हाल ही में दिल्ली में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में एक सौ से अधिक प्रस्ताव पास हो पाए हैं, जोकि देश के लिए बहुत ही बड़ी उपलब्धि है। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह नगरपरिषद पटौदी मंडी सलाहकार समिति अध्यक्ष सुरेश यादव के चाचा एवं पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन रामहेर यादव के निधन पर परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे।

बाद में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि विपक्षी दल तो बेवजह सवाल उठाते हैं जोकि निराधार हैं। उन्होंने बताया कि मनेठी में बनाए जाने वाले एम्स का शिलान्यास एक-दो माह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। 23 सितंबर को शिलान्यास का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। इस अवसर पर पटौदी मंडी नगर परिषद की सलाहकार समिति के अध्यक्ष सुरेश यादव, पूर्व जिला परिषद वीरेंद्र नंबरदार हबलू,जिला पार्षद यशपाल चौहान, ओम प्रकाश यादव,नरेश जीवड़ा, विक्रांत चौहान,संजीव जनौला, संदीप लोकरा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Tags:    

Similar News