आरोपी दाऊद नासिर की जमानत याचिका पर ईडी को नोटिस, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दाऊद नासिर की जमानत याचिका पर ईडी को हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
दिल्ली वक्फ बोर्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने आरोपी दाऊद नासिर की जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी किया है और जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। यह मामला ओखला में 36 करोड़ रुपये की संपत्ति खरीदने से जुड़ा है। पीठ ने ईडी को जमानत याचिका पर जवाब देने के निर्देश दिए हैं। अब इस मामले की अगली सुनवाई 16 मई को होगी।
क्या है वक्फ बोर्ड मामला
अमानतुल्ला खान पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए 32 लोगों को नियमों का उल्लंघन करते हुए भर्ती किया था। आरोप था कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में आप विधायक ने भ्रष्टाचार और पक्षपात किया था।
इसके अलावा, अवैध रूप से दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को किराये पर दिया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने बोर्ड के धन का भी दुरुपयोग किया है, इसमें दिल्ली सरकार से मदद अनुदान शामिल है।