कैलाश गहलोत ने विधायक पद से इस्तीफा दिया, कुछ दिन पहले छोड़ी थी आप
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-11-27 11:05 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा बुधवार को दे दिया। उन्होंने विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल को इस्तीफा भेज दिया है। 17 नंवबर को उन्होंने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके अगले ही दिन कैलाश गहलोत ने भाजपा ज्वाइन कर ली थी।
कैलाश गहलोत ने अपने इस्तीफे की वजह बताते हुए कहा कि वह अब आम आदमी पार्टी के अंदर मौजूद कई विवादों और समस्याओं के कारण पार्टी से अलग हो रहे हैं। गहलोत का आरोप था कि पार्टी का अधिकांश समय केंद्र सरकार से लड़ाई में ही गुजर रहा है, जिससे दिल्ली की वास्तविक प्रगति नहीं हो पा रही।