जलाभिषेक यात्रा: नूंह जाने वालों पर पैनी नजर, 10 बड़े ब्लॉक... वज्रपात से लेकर आंसू गैस के गोले तक का इंतजाम

Update: 2023-08-28 05:14 GMT

नूंह जिला प्रशासन द्वारा ब्रजमंडल की जलाभिषेक यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है. पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक के बाद कमिश्नरेट की पुलिस ने सुरक्षा प्लान तैयार किया है. जिसे रविवार की शाम पांच बजे से लागू कर दिया गया. पुलिस द्वारा तैयार की गई योजना के मुताबिक, मानेसर और साउथ जोन में अलग-अलग प्वाइंट पर दस पुलिस नाके लगाए गए हैं.

जहां से नूंह की ओर आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जाएगी। पुलिस ने वज्र वाहन से लेकर आंसू गैस के गोले छोड़ने तक का इंतजाम किया है. कमिश्नरेट पुलिस पहले ही साइबर सिटी के लोगों से नूंह की तरफ न जाने की अपील कर चुकी है। जिला प्रशासन की ओर से जलाभिषेक यात्रा को लेकर कोई अनुमति नहीं दी गई है.पुलिस की ओर से किसी भी बाहरी व्यक्ति को नूंह में प्रवेश न करने देने का फैसला लिया गया है. सभी एसीपी को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने एरिया के थानेदारों के साथ पुलिस नाकों पर नजर रखें। इसके साथ ही यातायात की जिम्मेदारी डीसीपी ट्रैफिक को दी गई है.



 सभी धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल तैनात रहेगा

शहर के सभी धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी शरारती तत्व द्वारा धार्मिक स्थलों को निशाना न बनाया जा सके. हर थाना प्रभारी और एसीपी अपने एरिया के धार्मिक स्थलों पर नजर रखेंगे। अगर कहीं भी मामला संदिग्ध लगता है तो इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आनी चाहिए।

बाबा प्रकाशपुरी आश्रम में भीड़ रहेगी

सावन के आखिरी सोमवार पर सर्व हिंदू समाज द्वारा आयोजित जलाभिषेक यात्रा अब नूंह नहीं जाएगी. जिसके चलते लोगों को गुरुग्राम के प्राचीन बाबा प्रकाश पुरी मंदिर में जलाभिषेक करने को कहा गया है।

यहां सुबह 10 से 11 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. यहां पश्चिम जोन से पुलिस बल तैनात किया गया है. बजघेड़ा और राजेंद्र पार्क थाने का पुलिस बल वहां मौजूद रहेगा. मंदिर आने-जाने वालों पर भी नजर रहेगी।


नूंह से नजदीक होने के कारण गुरुग्राम पर खास फोकस है.

नूंह में हुई हिंसा के बाद यह हिंसा गुरुग्राम तक फैल गई. ऐसे में इस बार प्रशासन की ओर से कोई चूक नहीं की जाएगी. सूत्रों की मानें तो नूंह में अनुमति न मिलने से वहां जाने वाले लोगों की संख्या कम होगी. इसके बाद भी पुलिस ने सुरक्षा का पूरा प्लान तैयार किया है.


पुलिस अलर्ट मोड में है

नूंह प्रशासन द्वारा अनुमति न दिए जाने के बाद नूंह में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है. पुलिस बल पूरी तरह से अलर्ट है. नाकों से गुजरने वालों की सघन जांच की जाएगी। जो कोई भी कानून का उल्लंघन करेगा. पुलिस उसके साथ सख्ती से निपटेगी.|

Tags:    

Similar News