हे राम : ‘गांधीजी ने नहीं दिलाई आजादी, हमें गलत इतिहास पढ़ाया गया’...डॉक्टर की पोस्ट पर कार्यवाही शुरू

Update: 2023-10-06 07:46 GMT

देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता द्वारा चलाए गए आंदोलन और उनके बलिदान को झूठलाने का यह काम जिला अस्पताल में तैनात आयुष चिकित्साधिकारी डॉ. प्रमोद कश्यप ने किया है। डॉ. कश्यप को जारी नोटिस के मुताबिक, यह पोस्ट उन्होंने दो अक्तूबर की शाम को किया था।

जिला अस्पताल के व्हाट्सएप ग्रुप में गांधी जयंती पर डॉ. अभिषेक शर्मा ने एक बधाई संदेश पोस्ट किया। इसमें लिखा, ‘दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल’। इसके कुछ देर बाद ही डॉ. कश्यप ने कमेंट पोस्ट किया, ‘एक ऐसा झूठ जो हमको बचपन से पढ़ाया गया’।

उनके इस पोस्ट के बाद सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल ने नोटिस जारी कर दिया। नोटिस में कहा गया है कि यह पोस्ट आपत्तिजनक है और राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है। यह राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली के भी खिलाफ है। नोटिस में राष्ट्रद्रोह से संबंधित टिप्पणी के लिए एफआईआर कराए जाने की चेतावनी भी दी गई है। डीएम और सीएमओ को भी इस मामले की जानकारी दी गई है।

राष्ट्रपिता पर इस तरह से टिप्पणी करना अनुचित है। अब तक डॉक्टर ने नोटिस का जवाब नहीं दिया है। जवाब मिलने के बाद उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

Tags:    

Similar News