गुरुग्राम: पुराने कुएं की खुदाई के दौरान मिट्टी गिरी, दबकर दो की मौत; स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Update: 2023-07-03 12:52 GMT

पुलिस के मुताबिक, जारऊ गांव में रहने वाले मुकेश के खेत में एक कुआं बना हुआ है। कुआं जर्जर होने के कारण मुकेश उसकी मरम्मत का कार्य करा रहा था। उनके घर में रहने वाले मनोज और पास के गांव सिवाड़ी निवासी राजेंद्र समेत पांच लोग इस काम में लगे थे.

गुड़गांव के फर्रुखनगर के जारऊ गांव में रविवार सुबह पुराने कुएं की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से दो मजदूरों की मौत हो गई। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने दोनों मजदूरों को बाहर निकाला और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के मुताबिक, जारऊ गांव में रहने वाले मुकेश के खेत में एक कुआं बना हुआ है। कुआं जर्जर होने के कारण मुकेश उसकी मरम्मत का कार्य करा रहा था। उनके घर में रहने वाले मनोज और पास के गांव सिवाड़ी निवासी राजेंद्र समेत पांच लोग इस काम में लगे थे. मनोज और राजेंद्र कुएं के अंदर और बाकी तीन मजदूर ऊपर खड़े थे। इसी बीच ऊपर से मिट्टी गिर गई। इसमें राजेंद्र व मनोज दब गये.

शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गये. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर उन्हें बाहर निकाला गया। घायलों को एंबुलेंस से फर्रुखनगर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मनोज बिहार के अररिया जिले का रहने वाला था. वह तीन वर्ष से मुकेश के घर पर काम कर रहा था।

सिवाड़ी निवासी राजेंद्र के पुत्र मंगल ने फर्रुखनगर थाने में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कराया है। उन्होंने शिकायत में घटना के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया। वहीं, पुलिस ने मनोज के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी है. इसके साथ ही दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया गया है.

Tags:    

Similar News