Ghaziabad: केमिकल और गत्ता फैक्टरी में लगी आग, 17 फायर टेंडरों की मदद से पाया काबू

Update: 2023-09-29 10:22 GMT

गाजियाबाद कोतवाली क्षेत्र के साउथ साइड इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार सुबह करीब 3:40 बजे एक केमिकल और कार्डबोर्ड फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना मिलने पर 17 फायर ब्रिगेड के जवानों की मदद से आग पर काबू पाया गया। वैशाली, साहिबाबाद, मोदीनगर, नोएडा, हापुड, मेरठ समेत आसपास के इलाकों से फायर ब्रिगेड बुलाई गई।

सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि प्लॉट नंबर 22/12 साउथ साइड जीटी रोड इंडस्ट्रियल एरिया वरुणा केमिकल्स फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। काले धुएं और केमिकल ड्रम फटने से आग बेकाबू हो गई और पड़ोस की गत्ता फैक्ट्री प्रेम इंडस्ट्रीज प्लॉट नंबर 22/13 में भी आग लग गई।

सीएफओ ने बताया कि भारी धुएं के कारण आग पर काबू पाने में दिक्कत आ रही थी, जिसके चलते तीन जेसीबी बुलाई गईं और कई जगहों पर फैक्ट्री की दीवारें गिरा दी गईं. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उन्होंने कहा कि सौभाग्य से हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.|

Tags:    

Similar News