G-20: होटल या भारत मंडपम नहीं, आधिकारिक आवास में राष्ट्राध्यक्षों से मिलेंगे PM मोदी, जानें किससे होगी बैठक

Update: 2023-09-08 11:12 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जुगनौथ के साथ बैठक करेंगे। इन बैठकों को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इन बैठकों को लेकर बेहद उत्सुक हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि 'ये बैठकें भारत को मौका देंगी कि वह इन देशों के साथ अपने संबंधों की समीक्षा कर सके और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत किया जा सके।'

इन देशों के नेताओं से आधिकारिक आवास पर मिलेंगे पीएम मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिका, बांग्लादेश और मॉरीशस के राष्ट्र प्रमुखों के साथ किसी होटल या भारत मंडपम में द्विपक्षीय बैठक नहीं करेंगे बल्कि यह बैठकें प्रधानमंत्री मोदी के लोक कल्याण मार्ग स्थित आधिकारिक आवास में होंगी। जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन शनिवार से शुरू हो रहा है। बैठक में शामिल होने के लिए विभिन्न देशों के राष्ट्र प्रमुख भारत पहुंच रहे हैं। जी20 शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी विभिन्न देशों के नेताओं के साथ 15 के करीब द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। ये बैठकें अगले तीन दिनों में होंगी। शनिवार को पीएम मोदी जापान, ब्रिटेन, जर्मनी और इटली के राष्ट्र प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे। वहीं रविवार यानी 10 सितंबर को वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ लंच पर बैठक करेंगे। साथ ही वह कनाडा के पीएम से भी अलग से मुलाकात करेंगे

https://twitter.com/narendramodi/status/1700045965124870543?s=२०

अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों देशों के नेताओं के बीच पीएम मोदी की बीते जून में हुई अमेरिका यात्रा में लिए गए फैसलों की प्रगति पर बातचीत होगी। इन मुद्दों में उभरती प्रौद्योगिकी और कुछ अहम रक्षा सौदे शामिल हैं। वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत हो सकती है। दोनों देश लंबे समय से इसे लेकर बातचीत कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News