फ्री Wi-Fi, कोल्ड ड्रिंक्स और बहुत कुछ और...अब्दुल कादिर की टैक्सी है या चलता-फिरता कैफे?

Update: 2023-06-30 07:21 GMT

दिल्ली-- कहते हैं हमसफर अच्छा हो तो सफर अच्छे से कटता है और अगर चालक अच्छा हो तो सोने पर सुहागा. बात हो रही है दिल्ली के एक कैब ड्राइवर की. इनकी टैक्सी को देखकर ऐसा लगता है कि यह कोई चलता फिरता कैफे है. इनकी टैक्सी में वाईफाई, कोल्ड ड्रिंक्स, फीडबैक के लिए रजिस्टर भी रखा हुआ है.जानकारी के अनुसार कैब के ड्राइवर का नाम है अब्दुल कादिर. दिल्ली के ही एक पत्रकार ने इनकी टैक्सी में राइड ली तो फिर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की. तस्वीरों को देखकर आप जरा भी अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि यह एक टैक्सी है. फोटो देखकर लगता है कि यह कोई छोटो कैफे हैं. अब्दुल ने टैक्सी के अंदर दो बोर्ड भी लगाए हैं, जिसमें से एक पर टैक्सी की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी है तो दूसरे बोर्ड में बहुत ही बढ़िया संदेश दिया है.अब्दुल लिखते हैं कि हम सभी धर्म के लोगों का सम्मान करते हैं. हम कपड़ों के आधार पर किसी भी शख्स के धर्म की पहचान नहीं कर सकते हैं.मेरी आप सबसे से एक अपील है कि एक दूसरे के साथ बेहतर व्यवहार करें. जो हमारे समाज के लिए अच्छा है, हमें उससे प्रेरणा लेनी चाहिए.ट्वीटर पर शेयर गई कि इन तस्वीरों की यूजर्स ने ताऱीफ की. एक यूजर ने कहा कि काफ़ी अच्छा सोच समझकर प्लान किया है. शगुन का लिफ़ाफ़ा भी है. ये कमाल है. भगवान इनको और सफलता दे. वहीं, राइड लेने वाले पत्रकार लिखते हैं कि अब्दुल की टैक्सी में फर्स्ट एड किट, वाईफाई, कोल्ड ड्रिंक्स, न्यूजपेपर और अन्य सुविधाएं भी है. अब्दुल ने बताया कि बीते साल में शायद ही उनकी कोई राइड कैंसल हुई हो. साथ ही टैक्सी में एक डोनेशन बॉक्श भी है, जिसमें सफर करने वाला शख्स गरीब लोगों के लिए दान भी दे सकता है.


Tags:    

Similar News